Education Loan: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब बिना गारंटी के मिलेगा 10 लाख रुपये का एजुकेशन लोन

वर्तमान में 7.5 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना किसी गारंटी के दिया जाता है। यानी इतनी राशि तक के लोन के लिए बैंक छात्रों से कोई गारंटी नहीं मांगते हैं

अपडेटेड Oct 13, 2022 पर 2:02 PM
Story continues below Advertisement
सरकार के इस ऐलान से छात्रों को काफी फायदा होगा और बिना सिक्योरिटी या कोलैटरल के जल्दी में लोन मिलेगा

Education Loan: छात्र अब जल्द ही हायर एजुकेशन के लिए बिना किसी गारंटी के बैंक से 10 लाख रुपये तक का लोन (Collateral free Loan) ले सकेंगे। अभी 7.5 लाख रुपये तक का लोन गारंटी फ्री है, जिसके लिए छात्रों को इंश्योरेंस के तौर पर केवल मामूली फीस देनी होती है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार जल्द ही एजुकेशन लोन के लिए गारंटी सीमा को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का ऐलान कर सकती है। सरकार के इस ऐलान से छात्रों को काफी फायदा होगा और बिना सिक्योरिटी या कोलैटरल के जल्दी में लोन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Karnataka Hijab Row: जब तक CJI नई बेंच नहीं बनाते तब तक हिजाब बैन का क्या होगा? यहां जानें सबकुछ


रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी तमाम शिकायतें मिल रही थीं कि छात्रों को एजुकेशन लोन मिलने में देरी हो रही है। ऐसी भी शिकायतें थीं कि लोन की मंजूरी या खारिज होने के फैसले में भी बेवजह देरी हो रही है जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इन शिकायतों पर गौर करते हुए सरकार एजुकेशन लोन की गारंटी लिमिट को 7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख करने पर विचार कर रही है।

वित्त मंत्रालय ने शुरू की बातचीत

वित्त मंत्रालय में वित्तीय सेवा विभाग ने गारंटी सीमा को 33 फीसदी बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत शुरू कर दी है। सरकार के इस कदम से देश के कई क्षेत्रों में लोन लिमिट की राशि बढ़ जाएगी। यह नियम पूरी तरह से सरकारी स्कीम में मिलने वाले एजुकेशन लोन का है, जिसमें सरकार छात्रों को कर्ज देती है।

सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ राज्यों की तरह पूरे देश में छात्र 10 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना गारंटी के ले सकेंगे। इन राज्य सरकारों ने पहले ही कुल गारंटी को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय का वित्तीय सेवा विभाग गारंटी की लिमिट बढ़ाने के पक्ष में है और शिक्षा मंत्रालय के साथ बातचीत चल रही है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 13, 2022 1:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।