Agnipath Scheme: भारतीय वायुसेना (Air Force) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत होने वाली भर्तियों की डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, वायुसेना ने बताया है कि अग्निपथ सशस्त्र बलों के लिए एक नई HR मैनेजमेंट योजना है। इस योजना के जरिए शामिल किए गए लोगों को अग्निवीर कहा जाएगा। इनकी भर्ती वायुसेना अधिनियम 1950 के तहत 4 सालों के लिए की जाएगी। देश के सभी हिस्सो से उम्मीदवारों को अग्निवीर के रूप में नामांकित (enrolled) करने की कोशिश की जाएगी।
एयरफोर्स की वेबसाइट में अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक, अग्निवीरों को वो सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जो मौजूदा समय में सैनिकों को दी जा रही हैं। उन्हे सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
जानिए क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा मिलेंगी। उन्हें ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा। अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों को साल में 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल लीव अलग से होगा। अग्निवीरों को CSD कैंटीन की भी सुविधा मिलेगी। नौकरी के दौरान अग्निवीर के शहीद होने पर 1 करोड़ का इन्श्योरेंस कवर मिलेगा। वहीं दिव्यांग होने पर 44 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा सेवा निधि पैकेज भी मिलेगा। वायुसेना में अग्निवीरों का एक अलग रैंक होगा, जो मौजूदा रैंक से अलग होगा। अग्निवीरों को अग्निपथ स्कीम की सभी शर्तों को मानना होगा। इस भर्ती में 17.5 साल से 21 साल तक के कैंडिडेट शामिल हो सकेंगे।
परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा रेगुलर कैडर
बता दें कि वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती चार साल के लिए होगी। जिन अग्निवीरों की वायुसेना में नियुक्ति के समय उम्र 18 साल से कम होगी। उन्हें अपने अभिभावक से भी नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करवाना होगा। सेवा शर्त के मुताबिक चार साल की अवधि पूरी होने के बाद 25 फीसदी बेहतर प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को रेगुलर कैडर में शामिल किया जाएगा।
सम्मान और अवॉर्ड के होंगे हकदार
इतना ही नहीं अग्निवीर सम्मान और अवॉर्ड के भी हकदार होंगे। अग्निवीरों को वायुसेना की गाइडलाइंस के मुताबिक, ऑनर्स और अवॉडर्स दिया जाएगा। वायुसेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों को सेना की जरूरतों के अनुसार ट्रेनिंग दी जाएगी।