अमेरिका के नेवार्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India Newark-Delhi flight) की फ्लाइट के एक इंजन में तेल रिसाव की वजह से स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट (Sweden's Stockholm airport) पर बुधवार को इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) करानी पड़ी। फ्लाइट में 300 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इससे पहले सोमवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के एक फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से लंदन में उतारना पड़ा था।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि फ्लाइट के इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव के बाद इंजन बंद कर दिया गया और बाद में फ्लाइट को स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया।
DGCA के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बोइंग 777-300ईआर विमान (Boeing 777-300ER aircraft) के एक इंजन से तेल रिसाव होने लगा था। अधिकारी ने कहा कि तेल रिसाव के बाद इंजन को बंद कर दिया गया। बाद में फ्लाइट को सुरक्षित रूप से स्टॉकहोम में उतार लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट के उतरने के बाद हुए निरीक्षण के दौरान इंजन संख्या दो से तेल बाहर आता हुआ देखा गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण जारी है। एअर इंडिया के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अमेरिका के नेवार्क से उड़ान भरने वाले फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण स्वीडन के स्टॉकहोम में उतारा गया।
इस बीच, मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट (Air India Flight Late) के यात्रियों और एयरलाइन के स्टाफ के बीच मंगलवार (21 फरवरी) देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पांच घंटे से ज्यादा लेट होने पर तीखी बहस हो गई थी।