सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि घरेलू यात्रा के लिए अब RT-PCR टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन कई राज्यों ने कुछ नियम बनाए हैं। उन्हें लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वो सावधानी बरतने के लिए उपाय कर सकते हैं।