Get App

Air travel: घरेलू यात्रियों को RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं, हवाई यात्रा के लिए उमड़े लोग, बन गया ये रिकॉर्ड

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने कहा है कि घरेलू हवाई यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं है। हालांकि राज्य सरकार कोरोना टेस्ट कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 8:17 AM
Air travel: घरेलू यात्रियों को RT-PCR टेस्ट जरूरी नहीं, हवाई यात्रा के लिए उमड़े लोग, बन गया ये रिकॉर्ड
कोरोना के बाद हर दिन 4 लाख से ज्यादा यात्री कर रहे हैं हवाई सफर (फाइल तस्वीर)

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। यूनियन सिविल एविएशन मिनिस्टर (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा है कि घरेलू यात्रा के लिए अब RT-PCR टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन कई राज्यों ने कुछ नियम बनाए हैं। उन्हें लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वो सावधानी बरतने के लिए उपाय कर सकते हैं।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा कि राज्य सरकारों को लगता है कि कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, तो वो यात्रियों का कोरोना टेस्ट कर सकती हैं। यह उनके अधिकार क्षेत्र में आता है।

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कोरोना (COVID19)के बाद आज हमने रोजाना यात्रियों के 4 लाख से अधिक रिकॉर्ड को पार कर लिया है। सिंधिया ने कहा सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है। मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में हम इस रिकॉर्ड को बनाए रखेंगे। मौजूदा समय में फ्लाइट के टिकटों के दाम 15 दिन रोलिंग सिस्टम पर लागू हैं। उचित समय पर हम इस पर निर्णय लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए हमने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ नियम तैयार किए हैं। इन नियमों को वेबसाइट पर पोस्ट कर दिया है। जिसमें वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट या यात्रा से 72 घंटे पहले RT-PCR टेस्ट अपलोड करें।

कोरोना महामारी में बढ़ा प्राइवेट सेक्टर का कर्ज, जीडीपी में आ सकती है 1.3-0.9% की गिरावट, IMF ने दी चेतावनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें