Amul Milk Price hike: अमूल का दूध कल यानि 17 अगस्त से महंगा होने वाला है। कंपनी ने हर लीटर पर 2 रुपए रेट बढ़ा दिया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार 17 अगस्त से दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह कोऑपरेटिव अमूल ब्रांड नेम से दूध बेचती है। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतों का असर गुजरात में अहमदाबाद और सौराष्ट्र के अलावा दिल्ली-NCR, मुंबई और पश्चिम बंगाल में होगा। अमूल दूध की बढ़ी हुई कीमतें 17 अगस्त से लागू हो रही हैं।