Credit Cards

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश की दवा कंपनी में भयानक ब्लास्ट, 4 कर्मचारियों की मौत, 30 लोग घायल

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ले जिले में एक रिएक्टर में बुधवार 21 अगस्त को विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में हुआ। घायलों को इलाज के लिए NTR अस्पताल में भर्ती कराया गया है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 7:51 PM
Story continues below Advertisement
Andhra Pradesh Blast: फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है।

Andhra Pradesh Blast: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में बुधवार (21 अगस्त) को एक फार्मा कंपनी में हुए ब्लास्ट में चार कर्मचारियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फार्मास्युटिकल कंपनी अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) में स्थित है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अनकापल्ली NTR अस्पताल और एक स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह ब्लास्ट बुधवार दोपहर में लंचटाइम के दौरान हुआ। घटनास्थल से सामने आए तस्वीरों में रिएक्टर से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह भयावह दुर्घटना अचुटापुरम SEZ में स्थित एसिएंटिया कंपनी (Escientia Company in Achutapuram SEZ) के रिएक्टर में विस्फोट के कारण हुई।

धुंए के गुबार ने आस-पास के गांवों को अपनी आगोस में ले लिया है। जिला कलेक्टर (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है।


30 लोग अस्पताल में भर्ती

अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने पीटीआई को बताया कि दुर्घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे फार्मा कंपनी के प्लांट में हुई। कृष्णन ने बताया, "हमने चार कर्मचारियों को खो दिया।" उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए करीब 30 लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि कपंनी में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है।

अचुटापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन में स्थित दवा कंपनी एसिएंटिया में लंच ब्रेक के दौरान विस्फोट और उसके बाद आग लग गई। वहां कई अन्य दवा कंपनियां स्थित हैं। अचुतापुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पास के रामबिली मंडल के दो श्रमिकों की जलने से मौत हो गई। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से जल गए। कुछ घायलों को अनकापल्ले के एनटीआर जिला अस्पताल ले जाया गया। जबकि अन्य घायलों को विशाखापत्तनम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- ICC Chairman Election: जय शाह बन सकते हैं आईसीसी के अगले चेयरमैन, ग्रेग बार्कले रेस से हुए बाहर

कंपनी में 1,000 कर्मचारी करते हैं काम

विस्फोट की खबर सुनते ही अनकापल्ले और आसपास के इलाकों से दर्जनों दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इलाके में घना धुआं बचाव प्रयासों में बाधा डाल रहा था। 1,000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली यह कंपनी SEZ की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में से एक है। बता दें कि यह अचुतापुरम SEZ में तीसरा रिएक्टर विस्फोट है। इससे पहले 17 जुलाई को वसंता केमिकल्स में हुए विस्फोट में ओडिशा के 44 साल के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।