Credit Cards

ICC Chairman Election: जय शाह बन सकते हैं आईसीसी के अगले चेयरमैन, ग्रेग बार्कले रेस से हुए बाहर

ICC Chairman Election: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। क्रिकेट की वैश्विक संचालन संस्था में BCCI के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
ICC Chairman Election: बीसीसीआई के सचिव जय शाह अगले आईसीसी चेयरमैन हो सकते हैं

ICC Chairman Election 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन के रूप में ग्रेग बार्कले की जगह लेने वाले हैं। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार बार्कले ने आईसीसी अधिकारियों को अपने दूसरे कार्यकाल के बाद पद से हटने के अपने इरादे से अवगत करा दिया है। अरअसल, आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने 30 नवंबर को अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगलवार को तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद क्रिकेट खेल की वैश्विक संचालन संस्था में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

जय शाह (Jay Shah) इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह 27 अगस्त तक स्पष्ट हो जाएगा। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की यह आखिरी तारीख है। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है। न्यूजीलैंड के वकील बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं।

पीटीआई के मुताबिक ICC ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ठआईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने बोर्ड को पुष्टि की है कि वह तीसरे कार्यकाल के लिए खड़े नहीं होंगे। नवंबर के अंत में अपना वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने पर पद छोड़ देंगे। बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2022 में फिर से इस पद पर चुना गया।"


क्या है ICC चुनाव के नियम?

आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं। अब विजेता के लिए 9 वोट का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। आईसीसी ने कहा, "मौजूदा निदेशकों को अब 27 अगस्त 2024 तक अगले चेयरमैन के लिए नामांकन दाखिल करना होगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवार हैं तो चुनाव होगा। नए चेयरमैन का कार्यकाल 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।"

शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है। वह वर्तमान में आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वोटिंग करने वाले 16 सदस्यों में से अधिकांश के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं। वर्तमान में बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है। इसके बाद बाद उन्हें अक्टूबर 2025 से तीन साल का अनिवार्य ब्रेक (कूलिंग ऑफ अवधि) लेना होगा।

क्या है BCCI के नियम?

सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित बीसीसीआई के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है। कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 वर्षों तक पद पर रह सकता है। इनमें राज्य संघ में 9 और बीसीसीआई में 9 साल का कार्यकाल शामिल है।

ये भी पढ़ें- Pakistan Monal restaurant closed: फेमस रेस्तरां बंद होने से 700 लोगों की एक झटके में चली गई नौकरी, फूट-फूट कर रो पड़े कर्मचारी, वीडियो वायरल

यदि शाह अपने सचिव पद का एक साल शेष रहते हुए आईसीसी में जाने का निर्णय लेते हैं तो उनके पास बीसीसीआई में चार साल शेष रह जाएंगे। वह 35 साल की उम्र में आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन हो सकते हैं। जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अतीत में आईसीसी का नेतृत्व किया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।