आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक फार्मा कंपनी में बुधवार (21 अगस्त) को जोरदार विस्फोट हुआ। जिसमें 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। अनकापल्ली जिले के जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने कहा कि यह दुर्घटना 21 अगस्त को दोपहर 2 बजे एसिएंटिया फार्मा प्लांट (Escientia pharma plant) में हुई है। इस बीच राज्य के सीएम चंद्र बाबू नायडू आज घटना स्थल का दौरा करेंगे।
