BharatPe : फिनटेक फर्म भारतपे के बोर्ड मेंबर्स अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर पद से इस्तीफा लेने के लिए मंगलवार की शाम को बैठक करेंगे और इस दौरान वह एक्सटर्नल ऑडिट रिपोर्ट के निष्कर्षों को रिव्यू भी करेंगे। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने यह जानकारी दी है।
भारतपे के फाउंडर ग्रोवर ने आज उन्हें और उनके परिवार को आधारहीन और टारगेट बनाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके कुछ घंटों बाद यह घोषणा सामने आई है। कुछ दिन पहले ही फंड्स के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) की हेड ऑफ कंट्रोल्स के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं।
रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगा बोर्ड
भारतपे (BharatPe) ने कहा कि ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा प्राप्त होने से कुछ मिनट बाद फिनटेक कंपनी के एमडी और बोर्ड डायरेक्टर से इस्तीफा दिया है। एजेंडे में पीडब्ल्यूसी (PwC) की रिपोर्ट भी शामिल है। बोर्ड को रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करने का अधिकार है।
एजेंडा मिलने के 11 मिनट बाद दिया इस्तीफा
समझा जाता है कि बोर्ड मीटिंग का एजेंडा मिलने के 11 मिनट बाद ग्रोवर ने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीडब्ल्यूसी (PwC) की रिपोर्ट में मुख्य रूप से ग्रोवर की भूमिका और भारतपे में उनके कामकाज पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक व्यापक कॉरपोरेट गवर्नेंस ऑडिट अभी तक जारी है और इसकी रिपोर्ट बाद में जमा होने का अनुमान है।
कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी खबरों के बीच एक्सटर्नल अकाउंटिंग कंपनी PwC को एक स्वतंत्र ऑडिट और गवर्नेंस रिव्यू के लिए नियुक्त किया गया था। हालांकि ग्रोवर ने सभी आरोपों से इनकार किया था।