Credit Cards

BharatPe की बोर्ड मीटिंग से कुछ देर पहले अशनीर ग्रोवर ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या थी वजह

भारतपे (BharatPe) ने कहा, ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा प्राप्त होने से कुछ मिनट बाद फिनटेक कंपनी के एमडी और बोर्ड डायरेक्टर से इस्तीफा दिया है

अपडेटेड Mar 01, 2022 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
मंगलवार 1 मार्च, 2022 को अशनीर ग्रोवर ने भारतपे के एमडी पद से इस्तीफा दे दिया

BharatPe : फिनटेक फर्म भारतपे के बोर्ड मेंबर्स अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर पद से इस्तीफा लेने के लिए मंगलवार की शाम को बैठक करेंगे और इस दौरान वह एक्सटर्नल ऑडिट रिपोर्ट के निष्कर्षों को रिव्यू भी करेंगे। कंपनी के एक स्पोक्सपर्सन ने यह जानकारी दी है।

भारतपे के फाउंडर ग्रोवर ने आज उन्हें और उनके परिवार को आधारहीन और टारगेट बनाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के शीर्ष पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके कुछ घंटों बाद यह घोषणा सामने आई है। कुछ दिन पहले ही फंड्स के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर (Madhuri Jain Grover) की हेड ऑफ कंट्रोल्स के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं।

जांच एक दिखावा, Nithin Kamath और Bhavin Turakhia से सीखेंगे अपने पैसे से कंपनी खड़ी करना : Ashneer Grover


रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगा बोर्ड

भारतपे (BharatPe) ने कहा कि ग्रोवर ने आगामी बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा प्राप्त होने से कुछ मिनट बाद फिनटेक कंपनी के एमडी और बोर्ड डायरेक्टर से इस्तीफा दिया है। एजेंडे में पीडब्ल्यूसी (PwC) की रिपोर्ट भी शामिल है। बोर्ड को रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई करने का अधिकार है।

एजेंडा मिलने के 11 मिनट बाद दिया इस्तीफा

समझा जाता है कि बोर्ड मीटिंग का एजेंडा मिलने के 11 मिनट बाद ग्रोवर ने इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीडब्ल्यूसी (PwC) की रिपोर्ट में मुख्य रूप से ग्रोवर की भूमिका और भारतपे में उनके कामकाज पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक व्यापक कॉरपोरेट गवर्नेंस ऑडिट अभी तक जारी है और इसकी रिपोर्ट बाद में जमा होने का अनुमान है।

BharatPe Controversy: जानिए भारतपे के अशनीर ग्रोवर ने Resignation Letter में क्या-क्या लिखा है

कंपनी में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी खबरों के बीच एक्सटर्नल अकाउंटिंग कंपनी PwC को एक स्वतंत्र ऑडिट और गवर्नेंस रिव्यू के लिए नियुक्त किया गया था। हालांकि ग्रोवर ने सभी आरोपों से इनकार किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।