Assam Child Marriage Crackdown: विपक्ष की आलोचना और बराक घाटी, मोरीगांव एवं धुबरी में प्रदर्शनों के बीच असम पुलिस ने राज्य में बाल विवाह के खिलाफ सोमवार को भी अपनी मुहिम जारी रखी। तीन दिन में कुल 2,441 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा था कि अगले विधानसभा चुनाव तक इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी। इस पर विपक्षी खेमे ने विरोध जताया और इस मुहिम को जल्दबाजी में चलाया गया प्रचार का हथकंडा बताया। पुलिस के एक बयान के अनुसार ये गिरफ्तारियां समूचे राज्य में दर्ज 4,074 FIR के आधार पर की गई हैं।