Assam Second Capital: भारत में कई राज्य ऐसे हैं, जिसकी एक नहीं बल्कि दो राजधानियां हैं। वहीं अब लिस्ट में देश के एक और राज्य का नाम जुड़ने जा रहा है। बता दें कि असम के सीएम हिंमत बिस्वा सरमा ने ऐलान किया है कि अब डिब्रूगढ़ को भी असम की राजधानी बनाया जाएगा। फिलहाल दिसपुर असम की राजधानी है। असम सीएम ने ऐलान किया कि, आने वाले कुछ महीनों में डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी के तौर पर विकसित किया जाएगा। डिब्रूगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए सरमा ने रविवार को कहा कि अगले तीन वर्षों के भीतर जिला मुख्यालय को असम की दूसरी राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा।