Get App

Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान की LJP ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, गोविंदगंज से राजू तिवारी, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे को टिकट

Bihar Election 2025: LJP ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से संजय सिंह को, जबकि दरौली सीट से विष्णुदेव पासवान को मैदान में उतारा है। LJP की लिस्ट के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 6:37 PM
Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान की LJP ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, गोविंदगंज से राजू तिवारी, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे को टिकट
Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान की LJP ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी

चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को बिहार चुनाव 2025 के लिए 14 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की, जिसमें गोविंदगंज से राजू तिवारी को टिकट दिया गया है। लिस्ट के अनुसार, LJP हुलास पांडे को बिहार के ब्रह्मपुर से और संजय सिंह को सिमरी बख्तियारपुर से टिकट दिया है।

LJP ने सिमरी बख्तियारपुर सीट से संजय सिंह को, जबकि दरौली सीट से विष्णुदेव पासवान को मैदान में उतारा है। LJP की लिस्ट के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे।

LJP की लिस्ट के अनुसार, सीमांत मृणाल गरखा से और सुरेंद्र कुमार साहेबपुर कमाल से चुनाव लड़ेंगे। बखरी से संजय कुमार पासवान और परबत्ता से आदित्य कुमार शौर्य उर्फ ​​बाबूलाल शौर्य को मैदान में उतारा गया है.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें