Breaking News: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ भाई की गोली मारकर हत्या

गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।

अपडेटेड Apr 15, 2023 पर 11:37 PM
Story continues below Advertisement

गैंगस्टर अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक अहमद साल 2005 में बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में उमेश पाल की हुई हत्या के मामले में आरोपी था। उमेश पाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में अतीक का बेटा असद अहमद भी शामिल था, जिसे दो दिन पहले ही झांसी में यूपी एसटीएफ की एक टीम ने मार गिराया था।

हत्या के वक्त दोनों भाई एक न्यूज चैनल से बात कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने दोनों भाईयों की कैमरे के सामने लाइव गोली मारकर हत्या कर दी। पहली गोली अतीक को लगी और उसके बाद अशरफ को गोलियां मारी गई।

कथित तौर पर तीनों शूटर पत्रकारों के समूह से निकले और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मेडिकल कॉलेज के पास पत्रकारों से बात कर रहे अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों शूटरों ने हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।


घटना के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं-

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अतीक और अशरफ को मारने वाले शूटरों खुद को पत्रकार बताते हुए मीडियाकर्मियों में शामिल हो गए थे और अतीक के पास आते ही उन्होंने अचानक से उसपर हमला बोल दिया।

उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में खुलेआम हुई इस हत्या को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।"

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 15, 2023 10:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।