Atique Ahmed Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस पर सख्त एक्शन लिया गया है। अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आज कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम कराया जाएगा। 5 डॉक्टरों का पैनल दोनों का पोस्टमार्टम करेगा। इसके बाद पुलिस-प्रशासन की कोशिश होगी कि आज ही दोनों दफन कर दिया जाए। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कसारी-मसारी कब्रिस्तान में ही दोनों को खाक-ए-सुपुर्द किया जा सकता है। अतीक के बेटे असद को भी वहीं दफनाया गया था।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। ये भी कहा जा रहा है कि पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर के उन्हें ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
अतीक और अशरफ की हत्या की FIR प्रयागराज के शाहगंज थाने में दर्ज की गई है। तीनों हत्यारों से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर रही है। टीम ने बांदा, हमीरपुर और कासगंज के पुलिस कप्तानों से आरोपियों के बैकग्राउंड और क्रिमिनल रिकॉर्ड का जानकारी मांगी है। लवलेश, सन्नी और अरुण मौर्य ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ की उस वक्त हत्या कर दी। जब वह मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की थी। गोली लगने के बाद अतीक और अशरफ गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने हाथ उठा कर समर्पण कर दिया। पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया है।
आज यानी रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल में अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम होगा। इसके साथ ही पुलिस ने भी प्रयागराज के पुराने शहर वाले इलाके समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है। उधर, प्रयागराज की घटना के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट हो गई है। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में पैदल गश्त किया। लोगों से संवाद कर भीड़ ना लगाने की दी हिदायत दी गई है। साथ ही साथ पैनिक ना होने की अपील की गई है। पुलिस कमिश्नर ने भी लिया क्षेत्र का जायजा लिया।