Atiq Ahmed Murder Case: प्रयागराज में गैंगेस्टर से नेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद प्रदेश के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रात में ही एक हाई लेवल की मीटिंग की। इस हत्याकांड की जांच के लिए 3 सदस्यों के न्यायिक आयोग (3-member judicial panel) का गठन करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस को फ्लैग मार्च (flag marches) आयोजित करने और सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। अतीक और अशरफ हथकड़ी पहने हुए थे।