Get App

Jyotirlinga Tour Package: भारत गौरव ट्रेन पैकेज से 7 ज्योतिर्लिंगों की 12 दिन की पावन यात्रा, आईआरसीटीसी ने जारी किया खास पैकेज

Jyotirlinga Tour Package: भारत गौरव ट्रेन पैकेज के तहत श्रद्धालु 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक देश के सात प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन आरामदायक और किफायती तरीके से कर सकेंगे। यह 12 दिन की यात्रा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और यात्रा में आधुनिक सुविधाएं, वातानुकूलित कोच, शाकाहारी भोजन और अनुभवी टूर गाइड की सेवा शामिल होगी।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:12 PM
Jyotirlinga Tour Package: भारत गौरव ट्रेन पैकेज से 7 ज्योतिर्लिंगों की 12 दिन की पावन यात्रा, आईआरसीटीसी ने जारी किया खास पैकेज

भारतीय रेलवे ने भगवान शिव के भक्तों के लिए एक खास तोहफा पेश किया है, जो भारत गौरव ट्रेन के जरिए 7 ज्योतिर्लिंगों की आरामदायक और सुव्यवस्थित यात्रा का अवसर देता है। यह पैकेज नवंबर 2025 में शुरू होगा और करीब 12 दिनों में सात प्रमुख शिव मंदिरों के दर्शन कराएगा। इस यात्रा में श्रद्धालु न केवल धार्मिक आस्था को संतुष्ट करेंगे, बल्कि आधुनिक सुविधाओं का भी आनंद उठाएंगे।

कब से शुरू होगी यह यात्रा

यह यात्रा 18 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी, अर्थात 11 रात और 12 दिन की होगी। यात्रा योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से शुरू होकर यहीं समाप्त होगी, लेकिन यात्रियों के लिए हरिद्वार, लखनऊ, कानपुर और कई अन्य स्टेशनों से बोर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। भारत गौरव ट्रेन में लगभग 767 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है, जहां सीटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के सिद्धांत पर की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें