Lok Adalat: क्या आपका भी कोई ट्रैफिक चालान पेंडिग पड़ा हुआ है? अगर हां, तो उसे जीरो कराने का टाइम आ गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस शनिवार 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान लोगों को अपने पेंडिंग ट्रैफिक चालान कम जुर्माने पर निपटाने या पूरी तरह माफ कराने का मौका मिलेगा। यह लोक अदालत दिल्ली स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DSLSA) के सहयोग से लगाई जा रही है।