Get App

यूरोप के इस खूबसूरत देश ने भारतीयों को दी बड़ी खुशखबरी, परमानेंट रेजिडेंस बनने का मौका

अगर आप किसी गैर-ईयू या ईईए देश से हैं, तो नीदरलैंड में परमानेंट रेजिडेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आप यहां के तय शर्तें को पूरी करेंगे। स्थायी निवास मिलने पर आप लंबे समय तक यहां रह और काम कर सकेंगे

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 2:23 PM
यूरोप के इस खूबसूरत देश ने भारतीयों को दी बड़ी खुशखबरी,  परमानेंट रेजिडेंस बनने का मौका
यहां के छोटे-छोटे गांव और शहर संस्कृति और परंपरा से भरपूर हैं (Photo: Canva)

अगर आप यूरोप में बसने का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूरोप के नीदरलैंड में आप अपने सपनों का घर बना सकते हैं, बस इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। नीदरलैंड जो अपनी खूबसूरत ट्यूलिप की खेती और ऐतिहासिक विंड मिल के लिए दुनिया भर में फेमस है, यहां आप कुछ तय शर्तों को पूरी कर यहां के परमानेंट रेजिडेंस बन सकते हैं। ये देश अपनी अलग लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती है। यहां के छोटे-छोटे गांव और शहर संस्कृति और परंपरा से भरपूर हैं।

अगर आप किसी गैर-ईयू या ईईए देश से हैं, तो नीदरलैंड में परमानेंट रेजिडेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सुविधा आपको तभी मिलेगी जब आप यहां के तय शर्तें को पूरी करेंगे। स्थायी निवास मिलने पर आप लंबे समय तक यहां रह और काम कर सकेंगे। आगे चलकर यह डच नागरिकता का रास्ता भी खोलता है, जिससे आपको सामाजिक सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सकता है, बशर्ते आप इसके लिए भी योग्य हों।

कैसे करें इसके लिए आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले अपनी एलिजिबिलिटी की जांच करें और सभी जरूरी दस्तावेज़ इकट्ठा करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें