Get App

चांदी जल्द 1.5 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह

चांदी के कुल इस्तेमाल में औद्योगिक इस्तेमाल की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है। कई सेक्टर में सिल्वर का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इनमें सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, 5जी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 9:10 PM
चांदी जल्द 1.5 लाख प्रति किलो तक पहुंच सकती है, मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह
यह लगातार पांचवां साल है जब सिल्वर की सप्लाई उसकी डिमांड से कम है।

मोतीलाल ओसवाल ने चांदी में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि इनवेस्टर्स गिरावट आने पर चांदी में इनवेस्ट कर सकते हैं। इसकी वजह चांदी की बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि चांदी की डिमांड उसकी सप्लाई से ज्यादा है। इसलिए चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।

कई इंडस्ट्री में बढ़ रहा चांदी का इस्तेमाल

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक, Silver के कुल इस्तेमाल में औद्योगिक इस्तेमाल की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है। कई सेक्टर में सिल्वर का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इनमें सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, 5जी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। इस साल की पहली छमाही में चीन का फोटोवोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल एक्सपोर्ट्स 127 गीगा वॉट पहुंच गया। चांदी की बढ़ती डिमांड में इसका बड़ा हाथ है।

दुनियाभर में सिल्वर ईटीएफ में रिकॉर्ड निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें