मोतीलाल ओसवाल ने चांदी में निवेश करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि इनवेस्टर्स गिरावट आने पर चांदी में इनवेस्ट कर सकते हैं। इसकी वजह चांदी की बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि चांदी की डिमांड उसकी सप्लाई से ज्यादा है। इसलिए चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।