Auto taxi drivers on strike: अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और यातायात के लिए ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए दो दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। दरअसल, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स ने शहर में हड़ताल का ऐलान किया है।आज ( 22 अगस्त) और कल (23 अगस्त) दिल्ली-एनसीआर में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में दिल्ली के निवासियों को इन दो दिनों में यातायात संबंधी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लोगों को कोई खास दिक्कत नहीं होगी।