Get App

Auto Taxi Strike Today: दिल्ली-NCR में आज से ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स की दो दिन की हड़ताल, बढ़ेगी लोगों की परेशानी

Auto-Taxi Strike in Delhi-NCR: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यातायात के लिए ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो आने वाले दो दिन आपके लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं। ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स ने शहर में 22 और 23 अगस्त को हड़ताल का ऐलान किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 22, 2024 पर 9:07 AM
Auto Taxi Strike Today: दिल्ली-NCR में आज से ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स की दो दिन की हड़ताल, बढ़ेगी लोगों की परेशानी
Auto-Taxi Strike in Delhi-NCR: 22 और 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे।

Auto taxi drivers on strike: अगर आप दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं और यातायात के लिए ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए दो दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। दरअसल, ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स ने शहर में हड़ताल का ऐलान किया है।आज ( 22 अगस्त) और कल (23 अगस्त) दिल्ली-एनसीआर में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में दिल्ली के निवासियों को इन दो दिनों में यातायात संबंधी बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि हड़ताल का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। लोगों को कोई खास दिक्कत नहीं होगी।

Delhi-NCR में ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के हड़ताल की क्या है वजह?

दिल्ली समेत तमाम शहरों में पिछले कुछ सालों में ऐप-बेस्ड कैब सर्विसेज का चलन काफी बढ़ा है। दिल्ली-एनसीआर में ऑटो और टैक्सी ड्राइवर यूनियनों ने इसके चलते आजीविका पर बढ़ते असर के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के 15 से अधिक यूनियनों ने 22 और 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की है। इसके चलते लगभग 400,000 ऑटो-टैक्सी सड़कों पर नजर नहीं आएंगे।

यूनियनों ने ऐप-आधारित कैब सेवाओं के कारण उनकी आजीविका पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के विरोध में हड़ताल का ऐलान किया है। उनका तर्क है कि इन सर्विसेज ने उनकी आय को काफी कम कर दिया है जबकि ऐप कंपनियां ड्राइवरों पर भारी कमीशन लगाती हैं। यूनियनों का दावा है कि इन मामलों को उठाए जाने के बावजूद केंद्र और राज्य सरकारों ने इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वे अब इन समस्याओं को हल करने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें