राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने पूछा अमिताभ बच्चन के हाथ का हाल, इन सितारों से मिले PM

Ram Mandir Ayodhya: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जब वहां मौजूद मेहमानों से मिल रहे थे उस वक्त अयोध्या राम मंदिर में अमिताभ बच्चन के पट्टी बंधे हाथ के बारे में पूछताछ करते नजर आए। वायरल वीडियो में पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं

अपडेटेड Jan 22, 2024 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
Ayodhya Ram Mandir Inauguration: राम दरबार में बॉलीवुड से लेकर साउथ के दिग्गज सितारों ने हाजिरी लगाई

Ayodhya Ram Mandir Inauguration: बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर और विक्की कौशल-कैटरीना कैफ सहित भारतीय सिनेमा के कई सितारे सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। मशहूर फिल्मकार रोहित शेट्टी, राजकुमार हिरानी, अभिनेता आयुष्मान खुराना, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने तथा उनके पति श्रीराम नेने और फिल्म निर्माता महावीर जैन भी इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बने।

अमिताभ बच्चन सोमवार को अपने बेटे एवं अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हुए। अमिताभ मंदिर परिसर में अभिनेता अरुण गोविल के साथ बातचीत करते हुए नजर आए। बता दें कि गोविल ने 1987 के टीवी धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाया था। कार्यक्रम स्थल पर बच्चन परिवार ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद तथा उद्योगपति अनिल अंबानी से भी मुलाकात की।

पीएम मोदी ने पूछा बिग बी के हाथ का हाल


प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी जब वहां मौजूद मेहमानों से मिल रहे थे उस वक्त अयोध्या राम मंदिर में अमिताभ बच्चन के पट्टी बंधे हाथ के बारे में पूछताछ करते नजर आए। वायरल वीडियो में पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फुटेज में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर बिग बी का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सुपरस्टार ने अभिषेक बच्चन के साथ पीएम मोदी को भी उसी भाव से प्रतिक्रिया व्यक्त की। बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी बिग बी के हाथ के बारे में पूछते दिखे। सूत्रों ने बताया कि संभवतः उन्हें कुछ दिन पहले शूटिंग के दौरान हल्की चोट लगी थी। फिलहाल, वह ठीक हैं।

अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, अभिनेता रजनीकांत, पवन कल्याण, गायक शंकर महादेवन, निर्देशक मधुर भंडारकर, सुभाष घई, अभिनेत्री शेफाली शाह और उनके पति विपुल शाह, अभिनेता रणदीप हुडा तथा उनकी पत्नी लिन लैशराम, आदिनाथ मंगेशकर, संगीतकार अनु मलिक और प्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे।

सितारों ने दी शुभकामनाएं

अभिनेता चिरंजीवी को अयोध्या एयरपोर्ट पर एक विशेष विमान से उतरते हुए देखा गया था। चिरंजीवी के साथ उनकी पत्नी सुरेखा और बेटे एवं अभिनेता राम चरण भी थे। अनुष्ठान पूरा होने के बाद, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान, अभिनेता अजय देवगन और गायिका श्रेया घोषाल सहित कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दीं।

देवगन ने X पर कहा, "विश्वास नहीं कर सकता कि मैं अपने जीवनकाल में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जैसी ऐतिहासिक और शुभ घटना का गवाह बनने का भाग्यशाली हूं। यह देखकर गर्व होता है कि कैसे हमारा पूरा देश अयोध्या में हमारे राम लला के स्वागत के लिए एकजुट हुआ है।"

वहीं खान ने लिखा, "राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह सभी के लिए शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ज्ञान लाए। सभी को अयोध्या राम मंदिर के सुखद और पूर्ण दर्शन की शुभकामनाएं।" अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक 'दीपक' की तस्वीर शेयर की।

अभिनेत्री कंगना रनौत ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए मंदिर पर सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "राम आ गए।" गायक हरिहरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि समारोह में भाग लेना वास्तव में विनम्र अनुभव है।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार शुरू करेगी 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना', अयोध्या से लौटने के बाद पीएम मोदी ने किया ऐलान

अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में समारोह के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। दरअसल, दोनों अभी अपनी आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।