मुंबई से करीब 50 किलोमीटेर दूर ठाणे जिला के बदलापुर में बवाल हो गया। गुस्साए लोग रेलवे ट्रैक पर उतार आए और पथराव कर दिया। नाबालिग लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के खिलाफ मंगलवार को गुस्साए लोगों ने बदलापुर में बंद का ऐलान कर दिया। हालांकि, कुछ देर बाद ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ बदलापुर रेलवे स्टेशन में ट्रैक पर उतर गई। बदलापुर स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को भीड़ ने रोक दिया है।
बदलापुर स्टेशन पर हजारों की भीड़ स्टेशन और पटरी पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान पथराव भी हुआ। हालक को काबू में करने लिए पुलिस हवाई फायर भी करनी पड़ी।
दरअसल बदलापुर पूर्व के आदर्श विद्यालय में दो नाबालिगों के साथ हुई छेड़खानी की घटना के गुस्साए अभिभावक और बदलापुर के लोग हजारों की संख्या में स्कूल के बाहर जमा हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर धरना दिया और आरोपियों को कड़ी सजा देने समेत कई मांगें की गईं। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी अक्षय शिंदे को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के लिए फांसी की मांग
नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार इसे लॉ एंड ऑर्डर का कंपलीट कंप्लीट फेलियर बताया। उन्होंने कहा, "हमारी मांग है कि मामले की फास्ट ट्रैक सुनवाई हो और 3 महीने के अंदर दोषी को फांसी दी जाए। मैंने इस संबंध में पुलिस कमिश्नर से भी बात की है।"
ठाणे जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल के सफाईकर्मी ने कथित तौर पर नर्सरी की दो छात्राओं, चार साल लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया, जिसके बाद मंगलवार को बदलापुर रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। लोकल ट्रेनों को रोक दिया गया और आंदोलनकारियों ने पटरियों को ब्लॉक कर दिया।
बदलापुर बवाल पर अब तक अपडेट:
- पुलिस इंस्पेक्टर का तुरंत तबादला कर दिया गया है।
- स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश।
- गुस्साई भीड़ ने बदलापुर में रेल रोको प्रदर्शन किया है। बीच-बीच में पथराव भी हुआ है।
- GRP कमिश्नर आंदोलनकारियों से बातचीत कर स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि आरोपियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और मामले को तुरंत फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने का निर्देश दिया है।
- स्कूलों में सखी सावित्री समिति बनी है या नहीं, इसकी जांच करने का निर्देश दिया गया है।
- कोई भी कानून व्यवस्था अपने हाथ में न ले, जिला प्रशासन ने शांति की अपील की है।
- जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कलेक्टर अशोक शिंगारे खुद पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।
सेंट्रल रेलवे के CPRO ने कहा, "बदलापुर रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनें रुक गईं हैं, जहां प्रदर्शनकारी बदलापुर के एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।"
बदलापुर स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन के कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। माता-पिता को 18 अगस्त को घटना के बारे में पता चला और उन्होंने FIR दर्ज कराई।