Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 14, 2024 / 8:21 PM IST

Farmers Protest Highlights: आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच 15 फरवरी को फिर होगी बातचीत

Farmers Protest Highlights: किसानों का जत्था बुधवार (14 फरवरी 2024) को भी दिल्ली जाने की कोशिश में लगा रहा। सिंघु-शंभू बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का एक दल 15 फरवरी को शाम को किसान नेताओं के साथ बैठक करेगा

Farmers Protest Highlights: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों पर केंद्र सरकार के साथ नए सिरे से बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि वे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत के लि

Farmers Protest LIVE:  किसाने के प्रदर्शन के कारण सिंघू बॉर्डर पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
Farmers Protest LIVE: किसाने के प्रदर्शन के कारण सिंघू बॉर्डर पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा
FEBRUARY 14, 2024 / 6:35 PM IST

Farmers Protest Live: सिंघु बॉर्डर पर गर्भवती महिला को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के कारण राजधानी की सीमा पर प्रतिबंध बढ़ने से 8 महीने की गर्भवती मधु कुमारी को दिल्ली में अपनी डॉक्टर को दिखाने के लिए सिंघु बॉर्डर पैदल ही पार करना पड़ा। 30 वर्षीय मधु, अपने पति और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ डॉक्टर के पास जाने के लिए निकली थीं। लेकिन सील की गई सीमा के कारण अन्य तमाम यात्रियों की तरह उन्हें भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

    FEBRUARY 14, 2024 / 6:02 PM IST

    Farmers Protest Live: प्रदर्शन से मुश्किल में सिंघु बॉर्डर के दुकानदार

    दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब दो साल पहले किसानों ने विशाल विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे दुकानदारों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। जब एक बार फिर वहीं सब चीजें दोहराई जा रही है, तो यहां रहने वाले व्यापारियों के मन में एक बार फिर उथल-पुथल मची हुई है। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट...

      FEBRUARY 14, 2024 / 5:45 PM IST

      Latest News Live: केजरीवाल को ED का नोटिस

      प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी कर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। ED ने आबकारी नीति मामले में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

        FEBRUARY 14, 2024 / 4:58 PM IST

        Farmers Protest Live: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा- हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार

        किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बुधवार को कहा कि वे फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं। डल्लेवाल ने मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र किसानों के साथ बातचीत के लिए तैयार है और किसानों के मुद्दों को हल करने के लिए भी तैयार है।

          FEBRUARY 14, 2024 / 4:24 PM IST

          PM Modi UAE Visit Live: पीएम मोदी ने दुबई में 'भारत मार्ट' का किया उद्घाटन

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी) को दुबई में भंडारण सुविधा 'भारत मार्ट (Bharat Mart)' का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने भारत और UAE के बीच व्यापार संबंधों को मजबूत करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की उपस्थिति में बुधवार को दुबई में वेयरहाउसिंग सुविधा 'भारत मार्ट' का शुभारंभ किया। यह सुविधा 2025 तक चालू होने की उम्मीद है।

          भारत मार्ट की अवधारणा को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। यह चीन के 'ड्रैगन मार्ट (Dragon Mart)' को टक्कर देगा। इससे पहले पीएम मोदी ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट 2024 (World Governments Summit) को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुबई वैश्विक अर्थव्यवस्था, कमर्शियल और टेक्नोलॉजी का केंद्र बन रहा है।

            FEBRUARY 14, 2024 / 4:10 PM IST

            UPSC Notification 2024 Live: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

            संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission- UPSC) ने बुधवार (14 फरवरी) को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) के लिए नोटिफिकेशन (UPSC Notification 2024) जारी कर दिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय राजस्व सेवा (IRS) और भारतीय सूचना सेवा (ISS) समेत 21 अखिल भारतीय सेवाओं में ग्रुप A और B के पदों पर सीधी भर्ती दिलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवार आज (14 फरवरी) से अप्लाई कर सकेंगे। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट..

              FEBRUARY 14, 2024 / 3:32 PM IST

              Rajya Sabha Election Live: बीजेपी ने नड्डा को गुजरात, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया

              भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को गुजरात से और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर इस पार्टी में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया। बीजेपी ने गुजरात से चार और महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की। नड्डा के अलावा गुजरात से प्रसिद्ध हीरा कारोबारी गोविंद भाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जसवंत सिंह परमार को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने महाराष्ट्र से चव्हाण के अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया है।

                FEBRUARY 14, 2024 / 2:58 PM IST

                PM Modi UAE Visit Live: 'हमने गवर्नेंस में जन-भावनाओं को प्राथमिकता दी', दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में बोले PM मोदी

                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट (World Govt Summit) को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुबई वैश्विक अर्थव्यवस्था, कमर्शियल और टेक्नोलॉजी का केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा, "दुबई जिस तरह से वैश्विक अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बन रहा है, वह बहुत बड़ी बात है।" उन्होंने कहा कि UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद दूरदर्शी और दृढ़संकल्प वाले नेता हैं।

                  FEBRUARY 14, 2024 / 2:39 PM IST

                  Farmers Protest Live: किसान आंदोलन पर हरियाणा के गृह मंत्री का सवाल

                  हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया?...किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए, तो आपने बात नहीं की। इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है... मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी किया है कि हमारी सीमा में ड्रोन ना भेजें...जब किसान अमृतसर से आगे बढ़ने लगे, तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश भी नहीं की...काफी पथराव हो रहा है और इसमें हमारे एक डीएसपी और 25 अन्य पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

                    FEBRUARY 14, 2024 / 2:05 PM IST

                    Farmers Protest Live: कृषि मंत्री की अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक

                    किसानों के उग्र आंदोलन को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा कृषि भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में इस बात पर चर्चा हो रही है कि इसका समाधान कैसे किए जाए। किसान आज फिर दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं। पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव का माहौल है।

                      FEBRUARY 14, 2024 / 1:37 PM IST

                      Farmers Protest LIVE: कल पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करेंगे किसान

                      दिल्ली जा रहे प्रदर्शनकारी किसानों को रास्ते में रोकने और उनपर आंसू गैस छोड़ने के विरोध में पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा (BKU-Ugrahan) ने ऐलान किया है कि राज्य में 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किए जाएंगे।

                        FEBRUARY 14, 2024 / 1:32 PM IST

                        Lok Sabha Elections 2024 Live: दिल्ली की सभी 7 सीटों पर कांग्रेस की चुनाव लड़ने की तैयारी!

                        आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि वह 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 6 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट देने की इच्छुक है। इस बीच, कांग्रेस का कहना है कि हमने भी सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रखी है। अन्य पार्टियों की तुलना में भी कांग्रेस राजधानी में बेहतर स्थिति में है। पढ़ें, पूरी डिटेल्स..

                          FEBRUARY 14, 2024 / 1:17 PM IST

                          Delhi News: दिल्ली सरकार ने 350 इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, E-बसों की संख्या 1650 हुई

                          दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को यहां 350 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इन नई बसों का परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली परिवहन निगम (DTC) में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 1650 हो गई है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट में कहा, ''आज हम दिल्ली के लोगों को 350 इलेक्ट्रिक बसें समर्पित कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारी ई-बसों की संख्या 1650 हो गई है।''

                            FEBRUARY 14, 2024 / 12:53 PM IST

                            UP News Live: सुल्तानपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से युवक की मौत

                            उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मंगलवार रात एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की पेट में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लम्भुआ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करने पर सभी लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कादीपुरखुर्द के हेमंत मिश्रा (34) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, लंभुआ नगर पंचायत के अंतर्गत शिवनगर बेदुपारा कस्बे में मंगलवार रात पहुंची बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान यह घटना घटी थी।

                              FEBRUARY 14, 2024 / 12:34 PM IST

                              Rajya Sabha Elections 2024 Live: सोनिया गांधी ने राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

                              कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को जयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा भवन में नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने विधानसभा की विपक्षी लॉबी में पार्टी के विधायकों से मुलाकात की।

                                FEBRUARY 14, 2024 / 12:28 PM IST

                                Abu Dhabi Mandir Live: अबू धाबी के हिंदू मंदिर में कौन से भगवान हैं? किसने दान दी जमीन और कितना आया खर्च

                                प्रधानमंत्री मोदी आज (14 फरवरी) अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने करवाया है। यह अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर है। जानिए, मंदिर के बारे में सभी डिटेल्स...

                                  FEBRUARY 14, 2024 / 11:59 AM IST

                                  Farmers Protest Live: सरकार किसानों से बातचीत के लिए तैयार

                                  किसानों के विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''मैं कहना चाहूंगा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहित करने और किसानों के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं। उनकी मांगें सरकार ने अपने वरिष्ठ नेताओं को भेजा और बातचीत जारी रखी...क्या कारण है कि मांगों में नई मांगें जुड़ती जा रही हैं?...अगर नई मांगें जुड़ रही हैं, तो अधिक समय की भी आवश्यकता है। राज्यों को विचार करने के लिए समय चाहिए । हम चर्चा जारी रखने के लिए तैयार हैं। उनकी अधिकांश मांगें मान ली गई हैं लेकिन नई मांगों के लिए और समय की आवश्यकता है। मैं आंदोलनकारियों से आग्रह करता हूं कि वे तोड़फोड़, आगजनी या हिंसा न करें। मैं किसान नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे आएं और चर्चा करें।"

                                    FEBRUARY 14, 2024 / 11:49 AM IST

                                    Farmers Protest Live Updates: सरकार की किसानों से अपील

                                    केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसान संगठनों को ये समझना होगा कि जिस कानून की बात की जा रही है। उस कानून के बारे में इस तरीके से कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता जिससे बाद के दिनों में सबके लिए बगैर सोची समझी स्थिति के बार में लोग आलोचना करें। हमें ये कोशिश करनी चाहिए हम इसके सभी पक्षों का ध्यान रखें। किसानों को इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि आम जनजीवन को बाधित ना करें, आम जनजीवन किसी तरह से परेशान ना हो।"

                                      FEBRUARY 14, 2024 / 11:14 AM IST

                                      Rajya Sabha elections Live: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

                                      भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को ओडिशा और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। इसके साथ ही अब यह फाइनल हो गया है कि रेल और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लिस्ट में कुल 5 नाम शामिल है, जिसमें मध्य प्रदेश से 4 और ओडिशा से एक उम्मीदवार शामिल हैं। एल मुरुगन के अलावा मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया और बंसीलाल गुर्जर राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए ओडिशा के तीसरे उम्मीदवार पर सस्पेंस बना हुआ था। राज्यसभा का चुनाव 27 फरवरी को होना है।

                                        FEBRUARY 14, 2024 / 10:55 AM IST

                                        Farmers Protest Live: सिंधु बॉर्डर पर सुरक्षा बल तैनात

                                        दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर दूसरे दिन भी किसानों को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सिंघु बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड लगाई गई है। कंक्रीट की बैरिकेड, नॉर्मल बैरिकेड और बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं। वहीं बैरिकेड के तौर पर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं। कंटेनर में मिट्टी और ईंट पत्थर भरा गया है ताकि कंटेनर के बैरिकेड को मजबूती मिले। सिंघु बॉर्डर पर वज्र वाहन तैनात किए गए हैं। सैकड़ों की संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

                                          FEBRUARY 14, 2024 / 10:52 AM IST

                                          Farmers Protest Live: 16 फरवरी को देश भर में हड़ताल का ऐलान

                                          SKM एक गैर राजनीतिक संगठन है। यह किसानों के विरोध मार्च में हिस्सा ले रहा है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को प्रदर्शन से अलग कर लिया है। हालांकि 16 फरवरी को देश भर में हड़ताल के ऐलान का समर्थन किया है।

                                            FEBRUARY 14, 2024 / 10:47 AM IST

                                            Farmers Protest Live: हरियाणा पुलिस ड्रोन का कर रही है इस्तेमाल

                                            मंगलवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू बैरियर पर प्रदर्शनकारी किसानों पर मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) से आंसू गैस के गोले गिराए थे। हरियाणा पुलिस आंसू गैस उपकरणों को लॉन्च करने के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाली भारत की पहली पुलिस बल बन गई। इन ड्रोनों का निर्माण DRISHYAA की ओर से किया गया है।

                                              FEBRUARY 14, 2024 / 10:45 AM IST

                                              Farmers Protest Live: सरकार नहीं है गंभीर

                                              किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि हम जो कह रहे हैं। वह कोई नई मांग नहीं है। यह सरकार की ओर से हमारे प्रति एक प्रतिबद्धता थी। हमने बार-बार उन प्रतिबद्धताओं की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी। लेकिन सरकार ने आज तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।

                                                FEBRUARY 14, 2024 / 10:39 AM IST

                                                Farmers Protest Live: किसानों के समर्थन में मायावती

                                                किसान आंदोलन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा है कि अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं। सरकार उन्हें गंभीरता से ले। उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे। ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े। उन्होंने आग कहा कि किसानों के आंदोलन को खत्म करना और उनका शोषण करना ठीक नहीं है।

                                                  FEBRUARY 14, 2024 / 10:37 AM IST

                                                  Farmers Protest Live: अंबाला में शुरू हुआ 'दिल्ली चलो' मार्च

                                                  प्रदर्शनकारी किसानों ने 14 फरवरी 2024 को सुबह एक बार फिर से 'दिल्ली चलो' मार्च की शुरुआत कर दी है। किसानों ने अंबाला के पास शंभू सीमा पर इकट्ठा होकर मार्च की शुरुआत की है। हरियाणा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।

                                                    FEBRUARY 14, 2024 / 10:31 AM IST

                                                    Farmers Protest Live: हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर लगी पाबंदी बढ़ी

                                                    हरियाणा सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के चलते 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई संदेश भेजने की सेवाओं पर रोक लगा दी थी। इस पर लगी रोक को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया है। सरकार ने एक आदेश में कहा कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में यह पाबंदी लागू रहेगी।

                                                      FEBRUARY 14, 2024 / 10:31 AM IST

                                                      नमस्कार

                                                      मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।