BharatPe के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर को सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) से कोई राहत नहीं मिल पाई है। सिंगापुर इंटरनेशनल सेंटर ने अशनीर ग्रोवर की इमरजेंसी याचिका खारिज कर दी है। अशनीर ग्रोवर ने SIAC में एक याचिका दायर की थी और बोर्ड के गवर्नेंस रिव्यू पर सवाल खड़े किए थे। इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि अशनीर ग्रोवर की याचिका खारिज होने के बाद BharatPe का बोर्ड वित्तीय अनियमितताओं और गवर्नेंस की खामियों की जांच चलती रहेगी।