Russia Ukraine News Live Updates: रूस के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट पहुंचा यूक्रेन, 3,68,000 से ज्यादा लोगों ने छोड़ा देश
Russia Ukraine News Live Updates: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस की सेना को यूक्रेन की राजधानी को चारों चरफ से घेरने और हमले तेज करने का आदेश दिया
Russia Ukraine War Live Updates: समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जैसे ही रूसी सेनाएं यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) की ओर बढ़ने लगीं, रविवार तड़के कीव के दक्षिण में वासिलकिव में दो बड़े विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस की आक्रामकता अब बढ़ गई है और लड़ाई अब यूक्रेनी शहरों की सड़कों पर आ गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसके सैनिकों को "सभी दिशाओं से" अपने हमले को तेज कर फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने नागरिकों से राष्ट्र की रक्षा करने के लिए कहा और उन्होंने खुद भी कीव छोड़ने से इनकार कर दिया था। वहीं यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को कहा कि अब तक 198 लोग मारे गए हैं और 1,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Russia Ukraine News Live Updates:
- रूस के खिलाफ ICJ पहुंचा यूक्रने
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपना आवेदन इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) को सौंप दिया है। आक्रामकता को सही ठहराने के लिए नरसंहार की धारणा में हेरफेर करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। हम रूस को अब सैन्य गतिविधि बंद करने का आदेश देने वाले तत्काल निर्णय का अनुरोध करते हैं और अगले हफ्ते ट्रायल शुरू होने की उम्मीद करते हैं।
- भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुराकोव्स्की ने कहा कि पोलैंड यूक्रेन में रूसी आक्रमण से बचने वाले भारतीय छात्रों को बिना किसी वीजा के पोलैंड में प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है।
- खार्किव की सड़कों पर संघर्ष
खार्किव क्षेत्रीय राज्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने रविवार को कहा कि रूसी सैनिकों के यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसते ही खार्किव के सेंटर में सड़क पर लड़ाई शुरू हो गई। सिनेहुबोव ने पूर्वी शहर के निवासियों से शेल्टर में रहने और कहीं भी न आने-जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि रूसी वाहन रविवार को खार्किव शहर में दाखिल हुए।
- AP के मुताबिक, यूक्रेन के नेता का कहना है कि देश रूस के साथ शांति वार्ता के लिए तैयार है, लेकिन बेलारूस में नहीं, क्योंकि हमले की शुरुआत उसी तरफ से हुई थी।
Ukraine's leader says country is ready for peace talks with Russia but not in Belarus, which was invasion staging ground, reports AP
- रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के अनुसार, यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंचा।
- सशस्त्र बलों के चीफ कमांडर वालेरी ज़ालुज़नी ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने बेलारूस के क्षेत्र से एक रूसी TU-22 बमवर्षक से दागी गई एक क्रूज मिसाइल को मार गिराया है।
- न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ने कहा कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के दूसरे शहर खार्किव में प्रवेश किया है और लड़ाई जारी है।
Russian troops have entered Ukraine's second city Kharkiv and fighting is under way, the head of the regional administration said: AFP News Agency#RussiaUkraineConflict — ANI (@ANI) February 27, 2022
- रूस ने यूक्रेन के दक्षिण और दक्षिणपूर्व में दो बड़े शहरों को घेरने का दावा किया है।
- रूस की सेना का कहना है कि उसने यूक्रेन से जुड़े 975 मिल्ट्री इंफ्रस्ट्रक्चर स्थलों पर हमला किया है।
10:56 AM: लिथुआनिया से यूक्रेन पहुंची सैन्य सहायता
लिथुआनियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार तड़के एक ट्वीट में कहा कि बाल्टिक देश से सैन्य सहायता यूक्रेन पहुंच गई है। ट्वीट में लिखा गया, "लिथुआनियाई सैन्य सहायता का शिपमेंट यूक्रेन पहुंच गया है। लिथुआनिया हमारे प्रिय मित्र यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेगा!"
10:55 AM- Elon Musk ने यूक्रेन की गुहार पर इंटरनेट सर्विस किया एक्टिव, रूसी हमले का नहीं पड़ेगा असर
रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) का सामना कर रहे यूक्रेन की मदद करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क (Elon Musk) ने वहां इंटरनेट (Internet) की सर्विस देने का ऐलान कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर...
10:50 AM- SWIFT में रूसी एक्सेस को ब्लॉक करेंगे अमेरिका, कनाडा, UK और यूरोप
अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप ने शनिवार को मॉस्को के खिलाफ प्रतिंबधों को और बढ़ा दिया है। इसके तहत इन देशों ने स्विफ्ट इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम SWIFT से रूस का एक्सेस ब्लॉक करने पर सहमति जताई है। पढ़ें पूरी खबर...
10:10 AM - जर्मनी, बेल्जियम ने यूक्रेन को गोला बारूद के साथ मदद की
जर्मनी: 1,000 एंटी टैंक हथियार और 500 स्टिंगर-क्लास जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें।
बेल्जियम: यूक्रेन की सेना को 2,000 मशीनगन और 3,800 टन ईंधन।
डेनमार्क: स्नाइपर राइफल और हेलमेट और 200 स्टिंगर एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल।
चेक रिपब्लिक: 30,000 पिस्तौल, 7,000 असॉल्ट राइफलें, 3,000 मशीनगन, कई दर्जन स्नाइपर बंदूकें और लगभग दस लाख कारतूस।
- रूस अपने एयर स्पेस को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर रहा है। इन चार देशों ने रूसी विमानों के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया था, जिसके जवाब में रूस ने ये कदम उठाया है।
- AP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में गैस पाइपलाइन को उड़ा दिया।
- यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि पूर्वी शहर खार्किव में एक नौ मंजिला आवासीय इमारत शनिवार रात "दुश्मन तोपखाने" की चपेट में आ गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। आपातकालीन सेवा ने कहा कि इमारत को बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था और लगभग 80 लोगों को बचाया गया था। ज्यादातर बेसमेंट में शरण लिए हुए थे।-