Russia Ukraine Conflict: SWIFT में रूसी एक्सेस को ब्लॉक करेंगे अमेरिका, कनाडा, UK और यूरोप

इन देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इन फैसलों में रूसी केंद्रीय बैंक के अंतरराष्ट्रीय भंडार (International Reserves) पर प्रतिबंध भी शामिल है

अपडेटेड Feb 27, 2022 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
SWIFT में रूसी एक्सेस को ब्लॉक करेंगे अमेरिका, कनाडा, UK और यूरोप

Russia Ukraine Conflict: अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और यूरोप ने शनिवार को मॉस्को के खिलाफ प्रतिंबधों को और बढ़ा दिया है। इसके तहत इन देशों ने स्विफ्ट इंटरनेशनल पेमेंट सिस्टम SWIFT से रूस का एक्सेस ब्लॉक करने पर सहमति जताई है। यह फैसला तब लिया गया है, जब रूस ने यूक्रन पर अपना हमला तेज करने और राजधानी कीव को चारों ओर से घरेना का फैसला किया है।

इन देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि इन फैसलों में रूसी केंद्रीय बैंक के अंतरराष्ट्रीय भंडार (International Reserves) पर प्रतिबंध भी शामिल है, जो आने वाले दिनों लागू किया जाएगा।

यूरोपीय संघ की एग्जिक्यूटिव, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि स्विफ्ट से कुछ निश्चित संख्या में रूसी बैंक हटा दिए जाएं।"


उन्होंने आगे कहा, "यह सुनिश्चित करेगा कि ये बैंक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली (international financial system) से डिस्कनेक्ट हो गए हैं और वैश्विक स्तर पर काम करने की उनकी क्षमता को नुकसान पहुंचा है।"

Russia Ukraine News Live Updates जानने के लिए यहां क्लिक करें

उन्होंने कहा कि रूसी बैंकों को सिस्टम से हटाने से उन्हें दुनिया भर में अपने ज्यादातर वित्तीय लेनदेन करने से रोक दिया जाएगा और रूसी निर्यात और आयात को प्रभावी ढंग से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी रूस को "अपनी युद्ध के लिए जमा पूंजी का इस्तेमाल करने" से रोकेंगे, उसके केंद्रीय बैंक की संपत्ति को पंगु बना देंगे, इसके लेनदेन को रोक देंगे और केंद्रीय बैंक के लिए उसकी संपत्ति को लिक्वेटेड करना असंभव बना देंगे।

उन्होंने कहा, "आखिरकार, हम रूसी कुलीन वर्गों को हमारे बाजारों में अपनी वित्तीय संपत्ति का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए काम करेंगे।" यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री रविवार शाम को एक वर्चुअल बैठक में प्रतिबंध पैकेज पर चर्चा करेंगे। एक हफ्ते में यह उनकी चौथी बैठक होगी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2022 10:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।