बिहार (Bihar) राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने राज्य भर के 60 से ज्यादा सरकारी डॉक्टरों (Government Doctors) को कम से कम एक साल या उससे ज्यादा समय से अनधिकृत अवकाश (unauthorised leave) पर रहने के लिए नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के ऐसे डॉक्टरों के नाम वाला एक नोटिस, विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।