अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में अब दर्शन और आरती की दिनचर्या में बदलाव किया गया है। ठंड का मौसम शुरू होते ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ये निर्णय लिया है। नई व्यवस्था के तहत अब भक्तों को सुबह थोड़ा देर से मंदिर के दर्शन का अवसर मिलेगा, ताकि सर्दी के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर प्रशासन का कहना है कि ये बदलाव पूरी तरह श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है।
