Get App

केंद्र सरकार ने जलन के कारण मुझे रोम ग्लोबल पीस मीटिंग में नहीं जाने दियाः ममता बनर्जी

ममता ने असम, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार में गुंडाराज होने का भी आरोप लगाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2021 पर 8:26 AM
केंद्र सरकार ने जलन के कारण मुझे रोम ग्लोबल पीस मीटिंग में नहीं जाने दियाः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि केंद्र ने इटली के रोम में होने वाली ग्लोबल पीस मीटिंग में उन्हें जलन के कारण नहीं जाने दिया। इस समिट में में देश से केवल ममता को आमंत्रित किया गया था। एक्सटर्नल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने एक लाइन के संदेश में राज्य के सेक्रेट्रिएट से कहा कि यह इवेंट मुख्यमंत्री के स्तर पर शामिल होने के लिए ठीक नहीं है।

ममता ने भवानीपुर में एक चुनावी मीटिंग में कहा कि उन्हें अक्टूबर के पहले सप्ताह में रोम में ग्लोबल पीस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस मीटिंग में पोप के अलावा जर्मनी की चांसलर जैसे प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे।

इस मीटिंग में देश से केवल ममता को आमंत्रित किया गया था। ममता ने कहा कि बीजेपी ने जलन के कारण उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी और इससे बाहरी दुनिया में देश की साख कम हुई है।

भवानीपुर से उप चुनाव लड़ रही ममत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका जाने की विशेष अनुमति दी गई। मोदी ने कोवैक्सीन लगवाई से जिसे वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने स्वीकृति नहीं दी है।

Cyclone Gulab: पश्चिम बंगाल में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, ओडिशा, आंध्र प्रदेश में NDRF की 18 टीम तैनात

ममता ने असम में पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत पर भी बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा,  "असम में लोगों को बेदखल करने के लिए अत्याचार किया जा रकहा है। राज्य में निर्दोष लोगों पर फायरिंग हो रही है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की कोई टीम असम नहीं गई। NHRC की टीम केवल पश्चिम बंगाल आती है। यह मामला शर्मनाक है।"

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार वाले असम, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें