केंद्र (Centre Govt) ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सिस्टम (Supreme Court Collegium System) में सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग की है। सरकार के इस मांग को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर हमला बोलते हुए इस 'बेहद खतरनाक' करार दिया है। कानून मंत्री किरेन रिजीजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) ने सोमवार को कहा कि सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कॉलेजियम में केंद्र और राज्यों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्त आयोग अधिनियम (NJAC) को रद्द करने के दौरान शीर्ष अदालत द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार की गई कार्रवाई है।