Windfall Tax News: केंद्र सरकार ने सोमवार को घरेलू स्तर पर निकाले जाने वाले कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स (Windfall Tax) बढ़ा दिया है। पहले यह प्रति टन 1600 रुपये पर था लेकिन अब इसे 4250 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने डीजल के निर्यात पर भी ड्यूटी को बढ़ा दिया है। पहले इस निर्यात पर कोई ड्यूटी नहीं लगती थी लेकिन अब इसके निर्यात पर प्रति लीटर एक रुपये की ड्यूटी लगेगी। नई दरें आज 1 अगस्त से प्रभावी हो गई हैं। हालांकि पेट्रोल और एविएशन टर्बाईन फ्यूल (ATF) यानी हवाई ईंधन के निर्यात पर ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इन पर ड्यूटी की दर शून्य है।