उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बड़ी खबर आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने बताया कि गोंडा ट्रेन हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पटरी से उतर गए हैं। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।