Get App

UP Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 4 लोगों की मौत

Gonda Train Accident: शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। फिलहाल इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है। SDRF की टीम भी बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंच गई है। इसके अलावा यूपी सरकार ने गोंडा और आसपास के सभी अस्पतालों को इमरजेंसी अलर्ट पर रखा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 18, 2024 पर 4:44 PM
UP Train Accident: चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 4 लोगों की मौत
Train Accident: UP के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बड़ी खबर आ रही है। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 से 12 डिब्बे पटरी उतरने की आशंका है। यूपी के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने बताया कि गोंडा ट्रेन हादसे में अब तक 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर- 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पटरी से उतर गए हैं। हादसा गोंडा और झिलाही के बीच पिकौरा के पास हुआ। मौके पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही घायलों के अच्छे इलाज के निर्देश भी दिए।

UP Train Accident: दोपहर करीब 2:35 बजे हुआ हादसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें