Mumbai Charni Road Murder Case: मुंबई के चरनी रोड मर्डर केस में कई नए चौंकाने वाले खुलासे आए हैं। चरनी रोड के पास स्थित सरकारी गर्ल्स हॉस्टल के पुरुष कर्मचारी परिसर में ही 'हस्तमैथुन' करते थे। 18-वर्षीय एक छात्रा के साथ 'बलात्कार और हत्या' के बाद कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले ओम प्रकाश कनौजिया को "बिना किसी परमिशन के हॉस्टल रूम में जाने की इजाजत थी।" ये जानकारियां तब सामने आईं, जब हॉस्टल में पीड़िता के साथ रहने वाली एक छात्रा ने टेक्निकल एजुकेशन के डायरेक्टोरेट को एक लेटर लिखकर सरकारी बोर्डिंग हाउस के अधिकारियों की 'लापरवाही' के बारे में शिकायत की। छात्रा ने आगे कहा कि परिसर में CCTV कैमरों के खराब होने के बावजूद, कनौजिया को रात में परिसर में रहने की अनुमति दी गई थी।