G20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, प्रधानमंत्री ली कियांग लेंगे हिस्सा

G20 Summit in New Delhi: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा। पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन में चलाए जा रहे विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 2:06 PM
Story continues below Advertisement
G-20 Summit: प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली में 9-10 सितंबर की बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करेंगे

G-20 Summit: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping Not Attend G20 Summit) इस सप्ताह भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग (Chinese PM Li Qiang) G-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि भारत सरकार के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री ली कियांग 9 और 10 सितंबर को भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा। पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन में चलाए जा रहे विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी G-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अतीत में कई नेता विभिन्न कारणों से G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे और यह मेजबान देश के बारे में कुछ भी नहीं दर्शाता है।


भारत ग्रुप के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को वार्षिक G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी राष्ट्रपति के G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होने की खबर पहले आ चुकी थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई थी।

ये भी पढ़ें- G20 समिट के दौरान घर से काम करेंगे कर्मचारी, दिल्ली-NCR की कंपनियों ने दी 'वर्क फ्रॉम होम' की सुविधा

अब इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ली कियांग के चीन का प्रतिनिधित्व करने नई दिल्ली जाएंगे। G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में 9 सितंबर से 10 सितंबर के बीच प्रस्तावित है।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #G-20

First Published: Sep 04, 2023 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।