महाराष्ट्र के सपा नेता अबू आजमी के मुगल बादशाह औरंगजेब को महान बताने पर वहां की राजनीति में तूफान खड़ा हो गया। बवाल मचने के बाद आखिरकार मंगलवार को अबू आजमी ने अपनाबयान वापस ले लिया। उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। वहीं अब इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को एक क्रूर शासक बताया है।