Waqf Act In Supreme Court: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (15 सितंबर) को वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का स्वागत किया। सीनियर बीजेपी नेता ने इसे लोकतंत्र और मुस्लिम समुदाय दोनों के लिए सकारात्मक बताया। वक्फ पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किरेन रिजिजू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का मैं स्वागत करता हूं। मैं मानता हूं कि सुप्रीम कोर्ट बैंच ने जो तय किया है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है। वक्फ संशोधन विधेयक में प्रावधान संपूर्ण रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों को फायदा पहुंचाएगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मैं संतुष्ट हूं।"