Get App

Bihar Chunav 2025: दरोगा भर्ती को लेकर पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बिहार पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Bihar Assembly Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से कुछ घंटे पहले पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। दारोगा भर्ती की मांग को लेकर सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पटना की सड़कों पर उतर आए। युवा बिहार चुनाव से पहले पुलिस और दरोगा भर्ती करने की मांग कर रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:48 PM
Bihar Chunav 2025: दरोगा भर्ती को लेकर पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन, बिहार पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Bihar Assembly Elections 2025: पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार (15 सितंबर) को पुलिस और दरोगा भर्ती को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे से कुछ घंटे पहले पटना में दारोगा भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। दारोगा भर्ती की मांग को लेकर सैंकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं पटना की सड़कों पर उतर आए। युवा बिहार चुनाव से पहले पुलिस और दरोगा भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे थे। छात्र हाथों में तिरंगा लेकर विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ी दी है और आगे बढ़ने लगे। इसके बाद बिहार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया है। पटना में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पटना कॉलेज से सैंकड़ो की संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 'आक्रोश मार्च' निकाला। अभ्यर्थियों की मांग है कि दारोगा बहाली बिहार चुनाव से पहले हो। हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार भर्ती को लेकर आश्वासन दिया है। लेकिन अभ्यर्थियों में अभी भी भारी असंतोष है।

लाठीचार्ज करने पर पटना (मध्य) की एसपी दीक्षा ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से इलाका खाली करने का अनुरोध कियाप्रदर्शन के कारण राजधानी में ट्रैफिक बाधित हो गया थाजब प्रदर्शनकारियों ने हटने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें