Get App

वनतारा को क्लीन चिट: सुप्रीम कोर्ट ने SIT रिपोर्ट को किया स्वीकार, कहा- सभी नियमों का पालन हुआ

Clean chit to Vantara: सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा को लेकर गठित SIT की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। अदालत ने कहा कि जानवरों की खरीद पूरी तरह नियमों के मुताबिक हुई है। जांच में किसी गड़बड़ी का सबूत नहीं मिला। खासकर हाथियों की खरीद में किसी कानून का उल्लंघन नहीं पाया गया। जानिए डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 2:34 PM
वनतारा को क्लीन चिट: सुप्रीम कोर्ट ने SIT रिपोर्ट को किया स्वीकार, कहा- सभी नियमों का पालन हुआ
सुप्रीम कोर्ट ने वनतारा मामले में जांच के लिए 25 अगस्त को चार सदस्यीय SIT बनाई थी।

Clean chit to Vantara: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा (ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर) में जानवरों की खरीद कानून के मुताबिक है। सर्वोच्च अदालत ने पाया कि वनतारा में जानवरों को प्राथमिक दृष्टि से (prima facie) रेगुलेटरी सिस्टम यानी कानून और नियमों के अंदर रखा गया है। अदालत ने इस मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (SIT) की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।

SIT की जांच में गड़बड़ी नहीं मिली

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट की गठित SIT ने जांच में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं पाई। SIT को यह देखना था कि भारत और विदेशों से जानवरों की खरीद में सभी जरूरी कानूनों और नियमों का पालन हुआ है या नहीं। खासकर हाथियों की खरीद में।

कोर्ट ने रिपोर्ट पर जताया संतोष

सब समाचार

+ और भी पढ़ें