Clean chit to Vantara: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि गुजरात के जामनगर स्थित वनतारा (ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर) में जानवरों की खरीद कानून के मुताबिक है। सर्वोच्च अदालत ने पाया कि वनतारा में जानवरों को प्राथमिक दृष्टि से (prima facie) रेगुलेटरी सिस्टम यानी कानून और नियमों के अंदर रखा गया है। अदालत ने इस मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन (SIT) की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया।