Credit Cards

COVID-19: देश में कोरोना के 7,495 नए केस आए सामने और 434 लोगों की मौत, मामलों में कल से 18.6% की बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 दिसंबर को कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे

अपडेटेड Dec 23, 2021 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 दिसंबर को कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे

देश में ओमीक्रोन वेरिएंट (COVID-19 omicron variant) के मामलों में तेजी के बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 7,495 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए है, जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत अधिक हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 434 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6,960 लोगों कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।

प्रियंका गांधी के बच्चों का Instagram अकाउंट नहीं हुआ था हैक, IT मिनिस्ट्री की जांच में खुलासा!

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 6,960 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,42,08,926 लोग कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव मामलें बढ़ गए हैं।


देश में फिलहाल 78,190 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। वहीं, 434 लोगों की कोरोना से मौत इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,78,759 हो गई है। राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 139 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं।

Fact Check: क्या बिल गेट्स और Microsoft के बनाए वीडियो गेम से फैला Omicron वेरिएंट?, जानें सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज का सच

कल 70 लाख 17 हजार 671 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 1,39,69,76,774 डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 236 हो गए हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 23 दिसंबर को कोरोना से संबंधित स्थिति की समीक्षा बैठक करेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 23, 2021 10:49 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।