Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण की फिर से वापसी होती नजर आ रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि आज कल के मुकाबले नए मामलों में गिरावट आई है। देश में पिछले 24 घंटे में 2994 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें कल के मुकाबले 101 मामलों की गिरावट आई है। 11 577 81 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16354 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। इन मृतकों में एक गोवा और गुजरात से हैं। जबकि 3 लोग केरल के रहने वाले थे। इस तरह से देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 5,30,876 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी दर्ज की गई है। जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है। देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,47,15,786 हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों के 0.03 पीसदी है। जबकि रिकवरी रेट 98.78 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक 4,41,69,711 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। इसके एक दिन पहले शुक्रवार को देश में 3095 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई थी। देश भर में अब तक 220.65 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
दिल्ली केजरीवाल सरकार ने की तैयारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली वासियों कोरोना के प्रति चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।