Get App

Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के कोहराम से भारत अलर्ट, सरकार ने क्या कुछ की तैयारियां, आपके लिए भी जानना जरूरी

Coronavirus Updates: Covid-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आप और हमें हमने स्तर पर भी निगरानी और सावधानी बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन सरकार ने इसके लिए क्या कुछ तैयारियां की हैं, वो भी आपके लिए जानना जारूरी है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 26, 2022 पर 1:17 PM
Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के कोहराम से भारत अलर्ट, सरकार ने क्या कुछ की तैयारियां, आपके लिए भी जानना जरूरी
Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के कोहराम से भारत अलर्ट (FILE PHOTO)

Coronavirus Updates: चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की जारी घातक लहर को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी है। हालांकि, केंद्र सरकार (Central Government) ने Covid-19 की रोकथाम के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने और संक्रमण के नियमों का पालन करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने आखिरी मन की बात (Mann Ki Baat) में भी संक्रमण (Virus) के खतरे को लेकर लोगों को चेताया। उन्होंने वायरस को लेकर लोगों से सतर्क रहने को कहा।

देश में Covid-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को नए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है। सुबह आठ बजे तक अपग्रेड आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है।

मंत्रालय के मुताबिक, डेली इंफेक्शन रेट 0.56 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि वीकली रेट 0.16 प्रतिशत था। उसने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 सैंपल की जांच की गई।

संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए आप और हमें हमने स्तर पर भी निगरानी और सावधानी बढ़ाने की जरूरत है, लेकिन सरकार ने इसके लिए क्या कुछ तैयारियां की हैं, वो भी आपके लिए जानना जारूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें