IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिली जिम्मेदारी

श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के पहले दिन टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था

अपडेटेड Feb 16, 2022 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
KKR की कप्तानी स्वीकार करते हुए अय्यर ने कहा कि केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं

IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में टीम की कमान संभालेंगे। फ्रेंचाइजी ने इयोन मोर्गन के बाहर होने के बाद भारत के स्टायलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नया कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया है। केकेआर ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी कि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में टीम के कप्तान होंगे।

श्रेयस अय्यर को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के पहले दिन टीमों में अपेक्षा के अनुरूप काफी होड़ रही और आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदा था। अय्यर के आने से बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की केकेआर टीम की कप्तानी की समस्या भी हल होती नजर आ रही है।

देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे विमान ईंधन के दाम, डेढ़ महीने में चौथी बार बढ़ी ATF की कीमत


श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल टीम की अगुवाई कर चुके हैं और अपनी कप्तानी में टीम को उप-विजेता बना चुके हैं। पिछले सीजन में केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) थे, उन्हें फ्रेंचाइजी टीम ने रिटेन नहीं किया था।

कोलकाता फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने श्रेयस अय्यर का स्वागत करते हुए कहा कि वे 27 वर्षीय बल्लेबाज को नए नेता के रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं। वह सौरव गांगुली, मैकुलम, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन के बाद फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करने वाले छठे क्रिकेटर होंगे।

केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए अय्यर ने कहा कि केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान ग्रुप का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।

उन्होंने कहा कि मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल बैठा पाएंगे।

क्रिकेटर ने कहा कि जब भारतीय क्रिकेट की बात आती है तो कोलकाता और ईडन गार्डन का बहुत समृद्ध इतिहास है और मैं इस समृद्ध इतिहास में योगदान देने और अपने प्रशंसकों को एक टीम के रूप में हम पर गर्व करने के लिए तत्पर हूं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2022 6:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।