IPL 2022: 26 मार्च से शुरू होंगे मैच, महाराष्ट्र के स्टेडियम में 40% दर्शकों को बैठने की मंजूरी

IPL का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है, टूर्नामेंट की शुरुआत में महाराष्ट्र के स्टेडियम में 40% सीटों पर दर्शकों को बैठने की इजाजत होगी

अपडेटेड Feb 24, 2022 पर 11:13 PM
Story continues below Advertisement
IPL के मैच 26 मार्च शनिवार से शुरू होंगे

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच इस बार 26 मार्च से शुरू होगा। इस बार 10 टीमें IPL का मैच खेल रही हैं। IPL का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत में महाराष्ट्र के स्टेडियम में 40% सीटों पर दर्शकों को बैठने की इजाजत होगी। गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद IPL के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने बताया, "IPL के मैच 26 मार्च शनिवार से शुरू होंगे।"

इस बार दो नई टीमें IPL का मैच खेल रही है। इनमें लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। IPL के इस बार कुल 74 मैच होंगे जिनमें से 70 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्राबॉर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल ग्राउंड और पुणे के गहुंजे स्टेडियम में खेले जाएंगे।

जियोपॉलिटिकल टेंशन ने खराब किया मूड, औंधे मुंह गिरे बाजार, जानिए कल कैसी रहेगी इसकी चाल


वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल में 20-20 मैच होंगे। जबकि ब्राबॉर्ने और गहुंजे स्टेडियम में 15-15 मैच खेले जाएंगे। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, "महाराष्ट्र सरकार की तरफ से तय गाइडलाइंस के मुताबिक, दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत होगी। फिलहाल स्टेडियम में 40% दर्शकों को बैठने की मंजूरी है। अगर कोरोनावायरस संक्रमण के मामले काबू में रहते हैं तो स्टेडियम पूरी तरह भरने की इजाजत मिल सकती है।"

IPL का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है। लेकिन अभी इसपर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल जो शिड्यूल तय है उसके मुताबिक, 55 मैच मुंबई और 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे। IPL के सूत्रों के मुताबिक, "हर टीम को हर स्टेडियम में बराबर के मैच खेलने का मौका मिलेगा।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2022 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।