सेंसेक्स-निफ्टी में आज पिछले 2 सालों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है। 24 फरवरी यानी आज के कारोबार में बाजार लगातार 7वें दिन लाल निशान में बंद हुआ है। यूक्रेन पर रशिया के आक्रमण के साथ दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में आज सबसे काला दिन रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2702.15 अंक यानी 4.72 फीसदी टूटकर 54,529.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 815.30 अंक यानी 4.78 फीसदी गिरकर 16247.95 के स्तर पर बंद हुआ। आज फरवरी मंथ की एफएंडओ एक्सपायरी और ब्रेंट क्रूड में आए उबाल ने भी बाजार पर प्रतिकूल असर डाला।
बाजार की चाल पर बोलते हुए LKP securities के एस रंगनाथन का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के मिलिटरी ऑपरेशन के साथ ही पिछले 7 साल में पहली बार ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर प्रति बैरल के पार जाता नजर आया। इन घटानाओं का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला। जिसके चलते सेंसेक्स -निफ्टी 5 फीसदी नीचे फिसल गए। साथ ही वोलैटिलिटी इंडेक्स 30 फीसदी उछल गया।
आज के कारोबार में इन्वेस्टरों की करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए और सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। उन्होंने आगे कहा कि आज के एडवांस डिक्लाइन रेश्यो पर नजर डालें तो हमें समझ में आता है कि आज बाजार में कितनी बड़ी खून की होली खेली गई जो निवेशकों और ट्रेडरों दोनों के लिए बहुत ही दुख दायी थी।
जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि टेक्निकल तौर पर देखें तो काफी लंबे समय के बाद निफ्टी अपने 200 DMA के नीचे बंद हुआ है और इसने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया है। जो बाजार में वर्तमान लेवल से और गिरावट आने का संकेत दे रहा है। वर्तमान अनिश्चिततापूर्ण स्थिति को देखते हुए लगता है कि निफ्टी 16800 के हाई और 16000 के लो के बीच चक्कर लगाता नजर आएगा। बाजार इस समय में करेक्शन के मोड में है औऱ 16200-16000 के बीच में यह अपना करेक्टिव पैटर्न पूरा करता नजर आ सकता है। ट्रेडर्स के लिए 16400-16500 पर इंट्राडे रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि 16,100-16,000 पर इमीडिएट सपोर्ट जोन है।
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि यूक्रेन पर रशियन अटैक के चलते बाजार बिखर गया है और इसमें आगे आने वाली खबरों के साथ अभी और गिरावट आ सकती है। अब निफ्टी के लिए 15900-16000 के जोन में सपोर्ट नजर आ रहा है। ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वह ऑप्शन रणनीति के तहत कारोबार पर ज्यादा फोकस करें।