IPL 2024: एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का अगला एडिशन 22 मार्च को शुरू होने वाला है। जबकि महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन फरवरी में शुरू होगा। BCCI के एक सूत्र के मुताबिक, देश में लोकसभा चुनाव होने के बावजूद IPL के भारत में ही आयोजित होने की संभावना है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव 22 मार्च को शुरू होने की संभावना है। आम चुनाव की तारीखों की घोषणा भी लगभग उसी समय होने की संभावना है। लेकिन चुनावी मौसम के बावजूद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक शीर्ष सूत्र ने पुष्टि की कि IPL भारत में खेला जाएगा।
IPL 2024 के आयोजन को लेकर थोड़ी अनिश्चितता बनी हुई थी। लोकसभा चुनाव भी अप्रैल-मई में होने को देखते हुए किसी अन्य देश में कराने पर विचार चल रहा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि टूर्नामेंट को समय पर शुरू करने और सभी 74 मैच भारत में खेले जाने के लिए BCCI सचिव जय शाह, सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा प्रमुखों के साथ सार्थक चर्चा के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जय शाह ने चुनाव प्रक्रिया और इसकी सुरक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी के बिना आईपीएल के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कई मंत्रियों के साथ बातचीत की है। लीग मैचों और प्लेऑफ की तारीखों की व्यवस्था मतदान चरण को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
1 जून से शुरू होने वाले ICC टी20 विश्व कप 2024 के करीब होने के कारण IPL 2024 भी मई के अपने पारंपरिक अंत से पहले समाप्त होने वाला है। BCCI रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयरलैंड, पाकिस्तान, अमेरिका और कनाडा के खिलाफ ग्रुप- A मुकाबलों से पहले ICC अभ्यास मैच खेलने के लिए उचित तैयारी का समय देना चाहता है।
पिछले महीने दुबई में आयोजित आईपीएल 2024 की नीलामी के समापन के बाद टीमों ने पहले ही अपने दस्तों को दुरुस्त कर लिया है। नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड दो बार टूटा। ऑस्ट्रेलिया के स्टार मिचेल स्टार्क टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा।