Get App

Asia Cup 2023: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप यादव, दो दिन में झटके 9 विकेट

Asia Cup 2023: कुलदीप यादव की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को टीम इंडिया ने एशिया कप में श्रीलंका को 41 रन से हराकर सुपर-4 चरण में लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल का टिकट कटा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेने के बाद मंगलवार, 12 सितंबर को भी कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए

Akhileshअपडेटेड Sep 13, 2023 पर 1:17 PM
Asia Cup 2023: वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बने कुलदीप यादव, दो दिन में झटके 9 विकेट
Asia Cup 2023: टीम इंडिया ने 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दी

Asia Cup 2023: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को टीम इंडिया ने एशिया कप में श्रीलंका को 41 रन से हराकर सुपर-4 चरण में लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल का टिकट कटा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेने के बाद मंगलवार, 12 सितंबर को भी कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को दो, तो वहीं मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 213 रन बनाने के बाद श्रीलंका की पारी को 41.3 ओवर में 172 रन पर समेट दी। इसके साथ ही एकदिवसीय में श्रीलंका को लगातार 13 जीत के बाद हार का स्वाद चखना पड़ा। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे का हरफनमौला खेल काफी साबित नहीं हुआ। 'मैन ऑफ द मैच' वेलालगे ने पांच विकेट चटकाने के बाद नाबद 42 रन की पारी खेली।

श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 99 रन तक छह विकेट गंवा दिये थे लेकिन वेलालगे और धनंजय डिसिल्वा (41) ने 75 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर टीम के लिए उम्मीदें बनाये रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। भारतीय टीम ने एक दिन पहले इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाकर रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की थी। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 53 रन की तेज तर्रार पारी खेलने के साथ शुभमन गिल (13) के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की।

कुलदीप यादव ने बनाया नया रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें