Asia Cup 2023: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मंगलवार को टीम इंडिया ने एशिया कप में श्रीलंका को 41 रन से हराकर सुपर-4 चरण में लगातार दूसरी जीत के साथ फाइनल का टिकट कटा लिया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट लेने के बाद मंगलवार, 12 सितंबर को भी कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कुलदीप ने 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 33 रन पर दो विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह को दो, तो वहीं मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को एक-एक सफलता मिली।