Nipah Virus News Live: केरल में निपाह वायरस का कहर, 7 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए
उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में निपाह संक्रमण से दो मरीजों की जान जाने के बाद राज्य सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े उपाय किए हैं। निपाह वायरल की गंभीर प्रकृति को देखते हुए कोझिकोड प्रशासन ने 7 ग्राम पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर मंगलवार को जारी एक पोस्ट में कोझिकोड की जिलाधिकारी ए गीता ने कहा कि जिन पंचायतों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, उनमें अतानचेरी, मारुथोंकारा, तिरुवल्लूर, कुट्टियाडी, कयाक्कोडी, विल्यापल्ली और कविलुम्परा शामिल हैं। केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से दो लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगली सूचना तक इन कंटेनमेंट जोन के अंदर-बाहर किसी भी तरह की यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस को इन इलाकों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन एरिया में केवल आवश्यक वस्तुओं और मेडिकल सामग्री की बिक्री करने वाली दुकानों के संचालन की अनुमति होगी। जिलाधिकारी के अनुसार, इन क्षेत्रों में आवश्यक सामान की बिक्री करने वाली दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जा सकेंगी। जबकि दवा की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है।