I.N.D.I.A. अलायंस की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, जानिए क्या है एजेंडा और कौन-कौन लेगा हिस्सा

I.N.D.I.A. Meeting: सूत्रों ने बताया है कि सीट शेयरिंग पर आज की मीटिंग में आम सहमति बन सकती है। इससे पहले RJD नेता मनोज झा ने बताया था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के इलेक्शन कैंपेन और जनसभा के कार्यक्रम तैयार करने पर केंद्रित होगी

अपडेटेड Sep 13, 2023 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
I.N.D.I.A. Meeting: NCP के प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली वाले घर पर यह बैठक होगी।

2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एजेंडा तैयार करने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A.) की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज यानी बुधवार (13 सितंबर) को दिल्ली में आयोजित होगी। I.N.D.I.A. अलायंस के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि आज के बैठक में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम तय करने जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है।

सूत्रों ने बताया कि कोऑर्डिनेशन कमेटी मेंबर्स ने एजेंडा तैयार किया है, जिसे मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा। मीटिंग में संयुक्त रैलियों, साझा प्रचार एवं सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी पर फैसला होना है। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रितक गठबंधन (NDA) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलाइंस (I.N.D.I.A.)' का गठन किया है।

I.N.D.I.A. के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया था। कोऑर्डिनेशन कमेटी विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी।


कौन-कौन लेगा हिस्सा

इस समिति के सदस्य में से एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दावा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी कर उन्हें 13 सितंबर को उनके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा, "इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने जा रही है, मैं भी इस समिति का सदस्य हूं, लेकिन ED ने समन जारी कर इसी दिन मुझे पेश होने के लिए कहा है।"

अभिषेक बनर्जी नहीं होंगे शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ED दफ्तर में पेश होने की वजह से बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। NCP प्रमुख शरद पवार के नई दिल्ली वाले घर पर यह बैठक होगी। सूत्रों ने बताया है कि सीट शेयरिंग पर आज की मीटिंग में आम सहमति बन सकती है। इससे पहले RJD नेता मनोज झा ने बताया था कि समन्वय समिति की पहली बैठक आगे के इलेक्शन कैंपेन और जनसभा के कार्यक्रम तैयार करने पर केंद्रित होगी।

ये भी पढ़ें- Azam Khan News: आजम खान के 30 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी से जुड़ा है मामला

पवार और बनर्जी के अलावा, समन्वय समिति में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू (DMK), हेमंत सोरेन (JMM), संजय राउत (शिवसेना-UBT), तेजस्वी यादव (RJD), राघव चड्ढा (AAP), जावेद अली खान (SP), ललन सिंह (JDU), डी राजा (भाकपा), उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (PDP) और माकपा के एक नेता शामिल हैं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Sep 13, 2023 11:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।