Get App

India vs Pakistan: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया, आखिरी ओवर में जीत लिया मैच

पाकिस्तान ने रविवार को हुए सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2022 पर 11:52 PM
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया, आखिरी ओवर में जीत लिया मैच
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था

India vs Pakistan: पाकिस्तान ने रविवार को हुए सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडयिम में खेले गए इस महा मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 60 रनों की बदौलत 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए थे। हार्दिक पंड्या, रवि बिश्नोई और दीपक हुड्डा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था। जबकि दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और आवेश खान इस मैच का हिस्सा नहीं थे।

भारत ने पाक को दिया था 182 रन का लक्ष्य

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का टारगेट दिया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट गवां कर 181 रनों की पारी खेली। विराट ने सबसे ज्यादे 60 रन बनाए जबकि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 28-28 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें