Virat Kohli vs BCCI: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को एक विस्फोटक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें कभी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा जैसा कि बोर्ड ने दावा किया है और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। हालांकि, कोहली और बीसीसीआई की तरफ से यही कहा जा रहा है कि सब चंगा सी, लेकिन ऐसा लगता नहीं है।