Get App

Virat Kohli vs BCCI: पढ़िए, वनडे कप्तान के रूप में बर्खास्त होने से लेकर विराट कोहली के विस्फोटक प्रेस कॉन्फेंस तक की पूरी टाइमलाइन

विराट कोहली और BCCI पदाधिकारियों के बीच के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 12:30 PM
Virat Kohli vs BCCI: पढ़िए, वनडे कप्तान के रूप में बर्खास्त होने से लेकर विराट कोहली के विस्फोटक प्रेस कॉन्फेंस तक की पूरी टाइमलाइन

Virat Kohli vs BCCI: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को एक विस्फोटक प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें कभी टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार करने को नहीं कहा जैसा कि बोर्ड ने दावा किया है और आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से 90 मिनट पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया। हालांकि, कोहली और बीसीसीआई की तरफ से यही कहा जा रहा है कि सब चंगा सी, लेकिन ऐसा लगता नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान ने सभी कड़े सवालों का जवाब दिया और कहा कि वह सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के विजन का पूरा समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह समझ सकते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीमित ओवरों के टूर्नामेंटों में ट्रॉफी नहीं जीत पाने के कारण उन्हें हटाया गया।

BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के इस बयान के संदर्भ में कि बोर्ड ने उनसे आग्रह किया था कि वह कप्तानी नहीं छोड़ें, क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूपों में दो कप्तान होना शायद सही नहीं होगा, कोहली ने कहा कि जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें